ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

17 सितंबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार उत्सव

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को बजट घोषणा 2024 की क्रियान्वति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं की समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर शर्मा ने बजट घोषणाओ की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन घोषणाओं के लिए अभी तक भूमि का आवंटन नहीं हुआ है वहां भूमि आवंटन कर आगे की कार्यवाही तय समय में पूरी करें। इस दौरान अतिवृष्टि के कारण स्कूलों, सड़कों एवं अस्पतालों की मरम्मत के संबंध में प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया। अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं में प्रस्तावित सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इन्हें समय पर पूरा किया जाए। अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल को पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना का कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार करने के लिए तथा सीएमएचओ को अस्पतालों में साफ-सफाई रखते हुए नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं सहित जनकल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हुए आमजन को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में 17 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार उत्सव की तैया​रियों के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पुरोहित, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, संयुक्त निदेशक डीओआईटी एसएन चौहान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ प्रदीप कुमार, सीपीओ अरविंद सामोर, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल, डीटीओ ताराचंद बंजारा, एसई पीएईचडी चुन्नी लाल भास्कर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button