शहर की सफाई, स्ट्रीट लाइट व सीवरेज कार्यों के संबंध में दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरिक्षण किया और नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय की साफ-सफाई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे सहित टैक्स, फायर सेफ्टी सर्वे, पटटे, भवन परमिशन, प्रधानमंत्री आवास, सीवरेज कार्य, स्ट्रीट लाइट, शहर की सफाई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा में जाकर वहां के कार्मिकों से फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान फायर सेफ्टी सर्वे, बकाया टैक्स जमा नहीं करवाने वालो पर करवाई करने, पट्टे की फाइल जमा करवाने, लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, रेवेन्यू बढ़ाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राम रतन सोकरिया भी मौजूद रहे।