चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर ने किया बीड़ीके अस्पताल का औचक निरीक्षण

Avertisement

महिला व बच्चा वार्ड, अनपूर्णा रसोई, धर्मशाला का किया निरीक्षण

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चा व महिला ओपीडी, एमसीएच विंग, अन्नपूर्णा रसोई, धर्मशाला, पर्ची काउंटर, जनाना विंग में वार्ड, नर्सिंग कॉलेज आदि का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। एमसीएच विंग के जनाना वार्ड में प्रसूताओं से बात कर उन्हें मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली। जिस पर प्रसूताओं ने संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जनाना विंग में खाली पड़े वार्ड को काम में लेने, बीडीके अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में बच्चों के सभी वार्डो को एमसीएच विंग में शिफ्ट करने, कॉटेज वार्ड को काम लेने तथा एमसीएच विंग के सेकेण्ड फ्लोर पर आरओ लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज में नियमित कक्षा लगाने, बीडीके अस्पताल के सांकेतिक बोर्ड को दुरूस्त करने, अस्पताल के फायर सिस्टम की समय समय पर मॉक ड्रिल करने, आईसी सामग्री को अपडेट कर लगाने, पंखों की मरमत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विजिट के दौरान राजकीय बीडीके अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई व धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। विजिट के दौरान पीएमओं डॉ संदीप पचार, आरएमओ राजवीर, बंशीधर झाझड़िया, प्यारेलाल भालोठिया, अरूण पाटड, नावेद अखतर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भांबू सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button