आमजन से की मतदान की अपील
झुंझुनूं, आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने शुक्रवार को जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस्लामपुर, कालीपहाड़ी, जयपहाड़ी, और बगड़ के मतदान केंद्रों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आमजन से आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर सुल्ताना में बनाए गए हेलीपैड और सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया, बगड़ एसएचओ हेमराज भी उपस्थित थे।