झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान से जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी को दिल्ली में मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

झुंझुनू, नई दिल्ली में विशेष रूप से आमंत्रित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ 25 -27 जनवरी को आयोजित संवाद एवं सम्मान समारोह में भारत सरकार द्वारा राजस्थान राज्य से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार झुंझुनूं को मिलने पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी को दिल्ली आमंत्रित किया गया। कुलहरी द्वारा राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी भाग लिया एवं आयोजित संवाद एवं सम्मान समारोह में पंचायती राज संस्थाओं की गतिविधियों क्रियान्वयन के लिए शानदार प्रस्तुति करण के लिए भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग नई दिल्ली द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिले की चिड़ावा पंचायत समिति को एव मंडावा पंचायत समिति की दिलोई ग्राम पंचायत को बाल हितेषी ग्राम पंचायत अवार्ड प्राप्त को नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भी आमंत्रित किया गया। उल्लेखनीय है कि इन संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर इनका चयन किया गया था।

Related Articles

Back to top button