झुंझुनूताजा खबर

चनाना में ट्रेक्टर तिरंगा रैली, किसानों ने खेती को बचाने का लिया संकल्प

Avertisement

चनाना, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर एम एस पी को कानूनी गारंटी देने सहित ऐतिहासिक किसान आंदोलन के तहत समझौते के मुताबिक सभी लंबित मांगों को लेकर तथा यमुना नहर का पानी झुंझुंनू जिले में लाने व चनाना को उप तहसील मंजूर करने की मांग को लेकर गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से चनाना में तिरंगा ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा ट्रेक्टर रैली में सैंकङों ट्रेक्टर शामिल थे । रैली में ” एम एस पी को कानूनी गारंटी दो” ” संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू करो”” ” किसान आंदोलन पर बने मुकदमें वापस लो” “बिजली सुधार विधेयक वापिस लो” “सन् 1994 में हुई यमुना जल समझौते को लागू करो” ” झूंझुंनू जिले में यमुना नहर लाओ ” ” चनाना में उप तहसील मंजूर करो” के नारे लगाते हुए रैली धरना स्थल भुकाना मोङ चनाना से चालु होकर बाजार होते हुए लोयल रोङ होते हुए धरना स्थल पर पहुंची । धरना स्थल पर संकल्प सभा हुई जिसमें आजादी के आंदोलन के शहीदों को श्रदांजलि दी गई । अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा,पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास,किसान महासभा जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड सुरेश महला कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड होशियार सिंह चाहर,फूलचंद खाखिल, रविंद्र पायल, पूर्ण सिंह मास्टर, कामरेड अभय सिंह, पूर्व सरपंच गुरूदयाल चनाना,सरपंच बहादुर सिंह,राजकुमार ढाका, गुलझारी,राजकुमार चनाना,रोतास काजला,हंसराम लांबा,वीर सिंह, रविप्रकाश, महावीर नेहरा,शिवराज शेखावत, मुरारीलाल गुर्जर, शीशराम, मनोहर, दलीप नेहरा,जयकरण व उम्मेद सिंह ने संबोधित किया । संकल्प सभा केअंत में संविधान व लोकतंत्र को बचाने,एम एस पी को कानूनी गारंटी के लिए आंदोलन मजबूत करने,,कार्पोरेट लूट के खिलाफ संघर्ष करने, खेती को बचाने,जिले में यमुना नहर लाने व चनाना में उप तहसील मंजूर करने के लिए अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Back to top button