टेबलेट व ट्रक की कीमत करीब 30 लाख रूपए
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की दूधवाखारा पुलिस ने शुक्रवार देर रात एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक के केबिन से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर टेबलेट व ट्रक को जप्त कर लिया है। प्रथम दृष्टया यह नशीली टेबलेट सीकर से पंजाब तस्कर हो रही थी। दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि एनएच 52 पर शुक्रवार देर रात नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से एक पंजाब नम्बर का ट्रक आ रहा था। पुलिस ने ट्रक को रोककर ड्राइवर से कंडेक्टर से ट्रक में सामान के बारे में पूछा। जिस पर दोनों ने बताया कि ट्रक में कुछ नहीं है। ट्रक खाली है। पुलिस ने ट्रक के केबिन की तलाशी ली। जिसमें बड़ी मात्रा में एल्प्राजोलम नामक की नशीली टेबलेट मिली। पुलिस ने कार्टन व थैली से 1785 नशीली टेबलेट जप्त कर ली। वहीं ट्रक में सवार अजीतनगर भवानीगढ़ संगरूर पंजाब निवासी 40 वर्षीय तरसेम सिंह राजपूत और 44 वर्षीय दषमेष नगर भवानीगढ़ निवासी प्रीतपाल सिंह उर्फ रिंकू राजूपत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टेबलेट व ट्रक को जप्त कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त टेबलेट वह सीकर से पंजाब तस्करी करने ले जा रहे थे। पुलिस की ओर से पकड़ी गयी टेबलेट व ट्रक की कीमत करीब 30 लाख रूपए बतायी जा रही है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी करतार सिंह कर रहे है। पुलिस दोनों तस्करों को कोर्ट में पेष करेंगे। जहां से दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई, कांस्टेबल जयप्रकाश, सुरजभान, शिवकुमार, राजकुमार, पंकज, सुरेन्द्र व संजय कुमार शामिल है। दूधवाखारा पुलिस की इस कार्रवाई कांस्टेबल नरेष कुमार की अहम भूमिका रही है।