राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार
सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के सचिव धर्मराज मीणा द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर सीकर, जिला कारागृह सीकर एवं कस्तूरबा सेवा संस्थान, बालगृह सीकर का निरीक्षण किया गया। सखी वन स्टॉप सेन्टर सीकर के निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा सेन्टर पर उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा सेन्टर द्वारा संधारित रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। सखी सेन्टर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सहायताओं में आने वाली समस्याओं का जायजा लिया गया। जिला कारागृह सीकर के निरीक्षण के दौरान सचिव मीणा द्वारा कारागृह में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 223 बंदी उपस्थित मिले तथा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता से अवगत कराते हुए, उनकांे होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कारागृह के रसोई घर, बंदियों के बैरको की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया गया तथा कारागृह में बंदियो से सबंधित समस्याओं के संबंध में निर्देशित किया गया। कस्तूरबा सेवा संस्थान बालगृह में दौराने निरीक्षण कुल 37 बालक उपस्थित मिले। सचिव द्वाराबालकों को मिलने वाली समुचित सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं कमी-पूर्तियों के संबंध में अधीक्षक, बालगृह को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।