अपराधझुंझुनूताजा खबर

पचेरी व डीएसटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 45 किलों गांजा के साथ दो गिरफतार

रेवाड़ी से झुंझुनूं निजी सवारी बस में

बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] पचेरी व झुंझुनूं की डीएसटी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 45 किलों गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफतार किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में क्षेत्र में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पचेरी पुलिस ने पचेरी कला, पचरी खुर्द, रामसर, माजरी से होते हुए प्रात: सिधानियां विश्वविद्यालय के सामने पहूचे। डिप्टी मुकेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारीलाल, कल्याणसह सउनि डीएसटी टीम प्रभारी मय टीम सिधानियां विश्वविद्यालय के सामने आम सड़क पर थाना के सामने वाहनों की जांच करना शुरू की। जिसमें रेवाड़ी से झुंझुनूं निजी सवारी बस में दो संदीग्ध लड़को से पुछताछ करने पर एक पीठ पर लटकाने वाले बैंग व दो सूटकेशों की जांच करने पर 45 किलों मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। आरोपियों के नाम व पता जितेन्द्र उर्फ जितु पुत्र सत्यवीर जाति कुमावत उम्र 24 साल निवासी ढाणी कुम्हारान तन गादली थाना बुहाना व मनेष पुत्र शेर सिंह जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी गादली थाना बुहाना होना बताया। जिसका प्रकरण दर्ज किया गया। जिसका अनुसंधान बुहाना थानाधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है। कार्यवाही टीम में बनवारीलाल उनि थानाधिकारी पचेरी कलां, कल्याणसिह सनि, महेन्द्र कानि, हरिश कानि, विक्रम कानि,संदीप जिला स्पेशल टीम प्रभारी झुंझुनूं, नरेश कुमार सउनि थाना पचेरी कला, शशीकान्त एमची, दिनेश एचसी डिएसटी टीम झुंझुनूं, विरेन्द्र एचसी, रामसिह कानि , श्रीकान्त कानि, मोतीलाल कानि, अमित कानि पचेरी कलां के अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button