पीएमएसएमए और कायाकल्प
झुंझुनूं, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और कायाकल्प कार्यक्रम का जिला स्तरीय सम्मान समारोह सोमवार को सूचना सभागार में आयोजित किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी करेंगे। इस समारोह में जिले में वर्ष 2020-21 में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 19 सीएचसी, 41 पीएचसी और 80 हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 141 संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही इस समारोह में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जायेगा।