यात्रियों से भरी बस में लगी आग से मची अफरा-तफरी
नेशनल हाईवे 11 पर गांव गुंसाईसर के पास की है घटना, सूचना पर नगरपालिका की दो दमकलें पहुंची मौके पर
बस के केबिन में लगी आग पर पानी डालकर पाया काबू, बस में आग लगने का कारण बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट
रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर शनिवार की रात गांव गुंसाईसर के पास रोडवेज बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक बस में धुआं उठने लगा। चालक व परिचालक ने आनन-फानन में यात्रियों को बस से नीचे उतारा तथा रतनगढ़ नगरपालिका को सूचना दी, जिस पर दो दमकलें मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर आगार की बस शनिवार को जयपुर से चलकर सरदारशहर जा रही थी। बस का चालक पर्वतसिंह तथा परिचालक सुमेरसिंह कटारिया थे और बस में 14 सवारियां थी। गांव गुंसाईसर के पास बस में अचानक धुंआ उठता देखकर चालक ने बस को हाइवे पर सड़क किनारे रोक लिया तथा सवारियों को नीचे उतार दिया। घटना की सूचना पर दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से इंजन में आग लग गई, जिससे बस में धुंआ भर गया। समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया। घटना के बाद यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर गंतव्य के लिए भेजा गया।