चनाना के भीमराव अंबेडकर पार्क में
झुंझुनू, आज चनाना के भीमराव अंबेडकर पार्क में समाजसेवी एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार आलड़िया का नागरिकों के द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रामजी लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्षता पवन कुमार आलड़िया के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि मातेंद्र सिंह शेखावत,ईश्वर सिंह, अजय काला, प्रवेश आलड़िया ,बाबूलाल पणिहार रहे। इस अवसर पर पवन कुमार आलडिया ने कहा कि जगह-जगह मीटिंग करके अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा । मातेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शो को अपनाकर ही हम समाज में भाईचारा स्थापित कर सकते हैं। आलड़िया ने कहा की बाबा साहब और भगत सिंह के आदर्शों और उनके पद चिन्हों पर सभी युवाओं को चलना चाहिए। कार्यक्रम में पटवारी नंदलाल चांदोलिया, राकेश डिग्रवाल, जगदीश सबल, बाबूलाल कल्याण, पवन डिग्रवाल, दिनेश सेवलिया, प्रवीण, दौलत बिलोनिया, प्रमोद गजराज, गंगाराम डिग्रवाल, जितेंद्र आलडिया, विक्की, मनीष ,विजय मीणा, मुकेश, सुरेश सरदारपुरा, राजू, ओम प्रकाश डिग्रवाल, सुरेंद्र, नरेंद्र शंकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी लाल मीणा और राकेश डिग्रवाल ने किया।