जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में
चूरू, राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण के सफलतापूर्वक संचालन के क्रम में जिला एवं ब्लॉक स्तर की समस्त गतिविधियों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव रहेंगे। इसके अलावा उप वन संरक्षक, चूरू नगर परिषद आयुक्त, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डब्ल्यूसीडीसी के अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, महानरेगा के अतिरिक्त जिला समन्वयक, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता, कृषि (विस्तार) उपनिदेशक, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक , नेहरू युवा केंद्र के प्रमुख, वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक को समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।