झुंझुनूताजा खबर

मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों को संस्था प्रधान करवाएंगे तामिल

झुंझुनूं, लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मतों की गणना 04-06-2024 को जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल (पी.जी.) कॉलेज, झुन्झुनू में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जावेगी, जिसके लिए मतगणना दलों का गठन किया गया है। इन मतदान दलों को 20-05-2024 के पश्चात् जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 17-05-2024 से समस्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण विद्यालय बंद रहेगें परन्तु गठित किये जाने वाले मतगणना दलों के नियुक्ति आदेश संबंधित कार्मिकों को तामील करवाये जाने के लिए समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित करें कि वे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्वयं नियमित रूप से विद्यालय खोला जाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित कार्मिक को नियुक्ति आदेश तामील करवाया जाना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण / मतगणना में कोई भी कार्मिक अनुपस्थित रहता है तथा वह अपने जवाब में यह अंकित करता है कि मुझे संस्थाप्रधान द्वारा किसी भी प्रकार से प्रशिक्षण / मतगणना की सूचना/आदेश तामील नहीं करवाया गया है तो उसकी जिम्मेदारी संस्थाप्रधान के साथ साथ आपकी व्यक्तिगत होगी। लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

Related Articles

Back to top button