सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अनिवार्य सेवाओं से संबधित अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मतदाताओं के माध्यम से मतदान संबंधी दिशा-निर्देश, मानक संचालन प्रक्रिया तथा आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के लिए आवश्यक सेवाओं से संबधित अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने, कराने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। आवश्यक सेवाओं के लिए 12, 13,15 अप्रेल की तिथि निर्धारित की गई है।
आदेशानुसार आवश्यक सेवाओं से संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेंस सेवा) के लिए अधीक्षक श्री कल्याण राजकीय जिला अस्पताल सीकर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लि.मुख्य प्रबंधंक को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सीकर डिपो, अग्निशमन सेवायें आयुक्त नगरपरिषद सीकर, ऊर्जा विभाग एवं उनके अधीन निगम (इलेक्ट्रीशियन, लाईन मैन)अधीक्षण अभियंता, एवीवीएनएल सीकर,जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं सिंचाई सेवा (पम्प ऑपरेटर, टर्नर) के लिए अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग सीकर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मी के लिए सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सीकर, राजस्थान राज्य दुग्ध एवं दुग्ध सहकारी समितियां (दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिक) के लिए उप पंजीयक, सहकारी समितियां सीकर व अतिरिक्त नोडल अधिकारी प्रबंधक निदेशक सरस डेयरी पलसाना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।