रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार द्वारा आयोजित चूरू जिले की 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता (14 वर्षीय छात्र/छात्रा वर्ग) 2024-25 का शुभारंभ रविवार को राउमावि बुधवाली में किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रतनगढ़ विधायक गोदारा के मुख्य आतिथ्य तथा राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमेन डॉ खानू खां बुधवाली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, जिप सदस्य राजकुमार सिहाग, सीबीईओ उमेश कुमार जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल स्वामी, लोहा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पीथाराम जोइया, प्रदेश संयोजक राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शुभकरण नैण व प्राचार्य गिरधारीलाल स्वामी आदि मंचासीन रहे।समस्त मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया तथा खिलाड़ियों के द्वारा मंच को मार्च पास्ट के माध्यम से सलामी दी गई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ खानू खां बुधवाली, सीबीईओ उमेश कुमार जाखड़, प्रतियोगिता संयोजक गिरधारीलाल स्वामी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी महत्ती आवश्यकता है तथा खेलकूद से ही सर्वांगीण विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अनुशासन खेल की प्रथम सीढ़ी है। मंचस्थ अतिथियों के द्वारा खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के पश्चात मोदी पब्लिक स्कूल सुजानगढ़ व राउमावि चारणवासी के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें मोदी पब्लिक स्कूल, सुजानगढ़ विजयी रही । प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य गिरधारीलाल स्वामी ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन के प्रति ग्रामीणों का उत्साह वाकई में देखने लायक है तथा ग्रामीणों के सहयोग से ही समस्त खिलाड़ियों एवं कार्मिकों के लिए आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई हैं। यह पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 08 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित होनी है जिसमें 48 टीमें भाग लेगी ।इस अवसर पर पुरूषोत्तम पारीक, फारूख खान, सुल्तान खां, बुन्दे खां, नाजम खान, गिरधारी स्वामी, नन्दलाल स्वामी, लियाकत खां, असगर खान, आमीन खां, मेज़र खां, युसूफ अली, अनिल प्रजापत, सुबेसिंह, लूणाराम, धर्मवीर, बजरंग बिस्सू, भंवरलाल पूनिया, भोजराज शर्मा, बाबूलाल मुंदलिया, रूपेश चौधरी, सुभाष, बिलाल खान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से राजेन्द्र सिंह एवं प्रकाश चौधरी ने किया।