कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान समारोह
चूरू, सुजानगढ़ के मरूदेश संस्थान द्वारा महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की 105 वीं जन्म जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष और संस्कृतिविद ओंकार सिंह लखावत 11 सितम्बर को सुजानगढ़ आयेंगे। मरूदेश संस्थान सुजानगढ़ के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि आयोजन के अध्यक्ष भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व साहित्य चिंतक डॉ. दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ और विशिष्ट अतिथि सुजानगढ़ के संस्कृतिधर्मी खड़ग सिंह बांठिया होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध गीतकार और भारतीय साहित्य विकास न्यास के प्रदेशाध्यक्ष सत्यदेव संवितेंद्र और स्वागताध्यक्ष राजकीय बालिका महाविद्यालय , लाडनूं के प्राचार्य व चर्चित कवि डॉ गजादान चारण होंगे। कार्यक्रम के संयोजक किशोर सैन ने बताया कि धरती धोरा री और पाथल -पीथल जैसी अमर रचनाओं की रचना स्थली रही कन्हैयालाल सेठिया की हवेली में होने वाले इस आयोजन में देश के जाने-माने लोक गायक कालूराम प्रजापति, जोधपुर को इस वर्ष का ” कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान” अर्पित किया जाएगा। कालूराम प्रजापति के गीतों में उंदरो -ऊंदरी, कद परणासी बाबलियो, करमां की रेखा न्यारी -न्यारी जैसे अनगिनित अद्वितीय लोकगीत सूची में शामिल हैं। रेडियो के युग में इनकी खूब धूम रहा करती थी।