इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ले सकेंगे भाग
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए अप्रेल माह में शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन सीकर में किया जाएगा। युवा मामले एवं खेल विभाग के नोडल अधिकारी सुधेश पूनियां ने बताया कि शेखावाटी युवा महोत्सवों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, शास्त्रीय गायन ( हिन्दुस्तानी गायन) शास्त्रीय नृत्य- कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्यन्त्र- सितार, बासूरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, नाटक, चित्रकला, आशु भाषण एवं राजस्थान की दुर्लभ एवं लुप्त कलाए फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्तीचित्र, लंगामागणीहार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।
इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही सहभागिता होगी। राजस्थान के युवा कलाकरों द्वारा अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
महोत्सव राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से आयोजन जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में किया जाना है। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। राज्य के युवाओं में विभिन्न कला-कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना तथा ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना है।
महोत्सव के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रवृति की सुविधा देकर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बन भी बनाना है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाईट www.youthboard.rajasthan.gov.in खोलकर Cultural Youth Telent Search Festival मैं “PARTICIPANT REGISTRATION” पर अपना संभाग अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद उसका प्रिंट निकालकर संबंधित जिले के महोत्सव में साथ में लेकर आवें।