Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में सिंघम की टीम ने एक ही समय में एक साथ 200 से अधिक को किया गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 से अधिक को किया गिरफ्तार

अवांछित व अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान

68 टीमों द्वारा 215 स्थानों पर 450 पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई दबिश

झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का नेतृत्व में आज झुंझुनू पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें 200 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर दर्ज प्रकरणों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के कोटा और जयपुर रेंज में चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत आज सुबह से ही झुंझुनू जिले के 450 पुलिसकर्मियों कीअलग-अलग 68 टीमों द्वारा एक साथ एक ही समय पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश और छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें 200 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को कायम करना है। इसके साथ ही अपराधियों गैंगस्टर के फॉलोअर्स को उनकी अपराधिक छवि की महिमामंडन कर आम आदमी से रंगदारी के अपराध करते हैं उन पर रोकथाम और अंकुश लगाना। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालकर बड़े अपराधी का नाम लेकर अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना, गैंगस्टर के पीछे जाकर रास्ते से भटके व्यक्तियों को सही रास्ता दिखाना, अपराधियों गैंगस्टर द्वारा निकट भविष्य में किए जाने वाले अपराधों की जानकारी प्राप्त कर अपराध व गैंगवार को रोकना। इसके साथ ही विभिन्न प्रकरण में भगोड़े वांछित मुल्जिमानों की गिरफ्तारी करना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य था।

Related Articles

Back to top button