एक दिन में सामने आए झुंझुनू पुलिस द्वारा दो बड़ी कारवाई होने के समाचार
झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीमों द्वारा की गई कार्रवाई
झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई का खुलासा भी आज जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा किया गया। इस कार्रवाई में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की गाज गिरी। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार डॉक्टर तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निकटतम सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिले में अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों में प्रयुक्त वाहन मशीनरी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 19 प्रकरण दर्ज किए जाकर 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 18 ट्रैक्टर ट्रॉली एक डंपर 84 टन 10 क्विंटल बजरी व 61 टन 40 क्विंटल चेजा पत्थर को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा खनन विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ 10 टन बजरी व 19 टन चेजा पत्थर को भी जब किया गया। जिन से जुर्माना वसूल किया जाकर राजकोष में जमा करवाया गया।