अंतिम तिथि तक कुल 1817 युवाओं ने रजिस्टे्रशन करवाया
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संर्वधन एवं प्रोत्साहन के लिए 18-19 अप्रैल को शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन सीकर में किया जाएगा जो की संभाग स्तरीय आयोजन है। इसमें जयपुर संभाग के पाँचो जिलो अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर व झुंझुनू के कुल 1817 युवा भाग लेंगे । नेशनल यूथ अवार्डी एवं कार्यक्रम समन्वयक सुधेश पूनियां ने बताया कि शेखावाटी युवा महोत्सव के लिए अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक अलवर 224, सीकर 740, जयपुर 191, दौसा 233, झुंझुनू जिले में 429 सहित कुल 1817 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है।
यह होंगी प्रतियोगिताएं आयोजित ः-
शेखावाटी युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी गायन) शास्त्रीय नृत्य-कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्यन्त्र- सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, नाटक, चित्रकला, आशु भाषण एवं राजस्थान की दुर्लभ एवं लुप्त कलाएं फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्तीचित्र, लंघामागणीहार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।