झुंझुनूताजा खबर

दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित

284 दिव्यांगजनों को 547 सहायक उपकरण किए वितरित

झुंझुनू, एडिप योजनान्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) मोहाली एवं जिला प्रशासन झुन्झुनू के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर रवि जैन एवं सांसद नरेन्द्र कुमार ने शिविर में 284 दिव्यांगजनों के लिए 547 सहायक उपकरणों को वितरण किए गए। जिसमें से 53 बैटरी संचालित मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 123 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 53 व्हील चैयर, 128 बैशाखी, 18 श्रवण यन्त्र, 15 एमएसआई कीट, 2 स्मार्ट कैन, 7 रोलेटोर उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर रवि जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जतिन वर्मा, (एलिम्कों) उपस्थित थे। इस दौरान शिविर में राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के हरचन्द सिंह महला, कैलाश चन्द्र टेलर, राकेश कुमार शिरोवा उपस्थित थे। शिविर में खान-पान की व्यवस्था मॉ सेवा संस्थान के बनवारी लाल सैनी द्वारा की गई। शिविर में जिले के समस्त ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मूलचन्द झाझड़िया ने किया।

Related Articles

Back to top button