जिला मुख्यालय पर 15 सितम्बर को हुई थी वारदात
झुंझुनूं, 15 सितम्बर को जिला मुख्यालय के न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर हुयी लूट व हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले विनोद उर्फ काले निवासी जागसी थाना बरौदा जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकरी के अनुसार 15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर लूट हो गयी थी वहीं बाईसराम उर्फ जतीन सोनी को गोली मार दी गयी थी जिससे 25 दिन बाद 10 अक्टूबर को उसकी मौत हो गयी थी। इस मामले में फरार चल रहे शेष आरोपी योगेश चारणवासी व विनोद उर्फ काले की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधिक्षक गौरव यादव के निर्देशन में सीटी सीओं लोकेन्द्र दादरवाल व थानाधिकारी कोतवाली गोपाल सिंह ढ़ाका के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के सोनीपत, जींद, रोहतक आदि जिलों दबिश दी वहीं आरोपी विनोद के सभी रिश्तेदारों पर भी दबाव बनाया गया। वहीं उनके आस-पास मुखबीर भी लगाए गए। 21 दिसम्बर को मुखबीर की सूचना पर विनोद उर्फ काले को उसकी मौसी के घर से सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी मौसी के घर गांव अलेवा जिला जिंद में आया हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना बरौदा में पैरोल से फरारी का प्रकरण पैण्डिंग होने के कारण सोनीपत पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। वहीं 23 दिसम्बर को थाना कोतवाली ने आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट पर सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से ज्वैलर से लूटी गई जेवरात में से उसके हिस्से में आयी ज्वैलरी एवं वारदात के समय उसके कब्जे के हथियार की बरामदगी के बारे में पुछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी विनोद उर्फ काले थाना बरौदा में दर्ज हत्या के मामले में फरीदाबाद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। आरोपी घटना के एक माह पहले पैरोल अवकाश पर आया था। जिस दिन आरोपी की पैरोल समाप्त होनी थी उसी दिन आरोपी ने डकैती की घटना को अंजाम दिया एवं पैरोल से फरार हो गया। पैरोल से फरार होने के संबंध में भी एक प्रकरण बरौदा जिला सोनीपत में दर्ज है।गौरतलब है कि इस मामले में दीपक निवासी शीतलपुरी, जींद व घटना में सहयोग करने वाले प्रमोद उर्फ धोलिया, अंकित उर्फ मीठू एवं प्रताप निवासी चुडै़ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है। जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रोड़ नंबर 3 के स्काई लाइन अस्पताल वाले रास्ते पर स्थित न्यू प्रकाश ज्चैलर्स दुकान के सामने 15 सितम्बर को एक बोलेरो गाड़ी आकर रूकी जिसमें से तीन-चार युवक उतरकर दुकान के अंदर घुस गए तथा पहले तो दुकानदार को रिवाल्वर दिखाई व डरा धमकाकर वहां रखा सारा समान व सोने व चाँदी के जेवरात एक बैग में भरकर दुकान में बैठे जतिन सोनी को गोली मारकर घटना स्थल से फरार हो गए थे। वहीं गोली लगने से घायल जतिन को आस-पास के दुकानदारों ने पास ही अस्पताल पहुंचाया तथा जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान 10 अक्टूबर को मौत हो गयी थी। वहीं इस मामले को लेकर शहर में काफी विरोध प्रदर्शन भी किया गया था व बाजारों को भी बंद रखा गया था।पुलिस को चैलेंज, चारणवासी अभी भी गिरफ्त से दूर- घटना में शामिल छह नामजद आरोपियो में से पुलिस ने अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें आबूसर निवासी अंकित उर्फ मिठ्ठू, चुडेला का बास निवासी प्रतापसिंह, चारणवासी निवासी प्रमोद उर्फ धोलिया तथा जतीन को गोली मारने वाले जिंद क्षेत्र के दीपक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है वहीं विनोद उर्फ काले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन घटना का मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। उसने घटना वाले दिन दुकान में अपना पहचान पत्र देते हुए पुलिस को पकडऩे का चैलेंज दिया था। साथ ही कहकर गया था की पुलिस में दम है तो पकडक़र दिखाये। योगेश के इस चैलेंज के आगे झुंझुनूं पुलिस कमजोर नजर आ रही है।