दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वावधान में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक रोहट पाली में आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी से लौटे स्थानीय संघ दांता के दल का एसजीवी बाबूलाल कुमावत ने डीजे बजाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। दल के साथ व्याख्याता स्काउटर भवानीशंकर, हीरालाल पंवार, अजय कुमार डमोलिया, पीतांबर एवं स्काउट्स गाइड्स रहे। गांव वालों ने बहुत ही उत्साह के साथ दल का स्वागत किया एवं माला पहनाकर जंबूरी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान गांव के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे एवं सभी में खुशी का माहौल था। 67 साल बाद राष्ट्रीय जंबूरी आयोजित करने का राजस्थान को यह मौका मिला। इस जंबूरी में राजस्थान दल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्रथम स्थान पर रहा जिसमें स्थानीय संघ दांता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जंबूरी के सफल संचालन में रामलाल चौधरी व सुरक्षा इंचार्ज प्रभुदयाल कुमावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।