मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर की मांग
झुंझुनू, अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के संरक्षक मास्टर ज्ञान सिंह, एडवोकेट अभय सिंह बींजावत एवं मास्टर सूरजकरण मालावत, राकेश कुमार बिदावत ने सांसी समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मांग की है कि डीएनटी चैयरमेन के पद पर झुंझुनू के सेवानिवृत पीआरओ एवं लोकपाल सवाई सिंह मालावत को इस पद पर नियुक्त किया जाए। इन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि सांसी समाज नें एक मात्रा पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और इन्हें 40 साल की राजकीय सेवा का (जनसम्पर्क विभाग एवं लोकपाल पद) का अनुभव भी है और इनके राजनितिक लोगों से भी अच्छे सम्पर्क है। इन्होंने यह भी अवगत कराया कि अगर पढ़े लिखे व्यक्ति को इस पद पर लगाया जाएगा तो वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के लोगों को दिलवाने के प्रयास करेंगे और डीएनटी समाज की समस्याओं के लिए भी वे अहम भूमिका निर्वहन कर पाएंगे। इस दौरान सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व पीआरओ तथा लोकपाल सवाई सिंह मालावत ने मुख्यमंत्री को डीएनटी समाज की मांगों का 19 सूत्री समस्याओं का एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया। उन्होंने जयपुर, पुष्कर और रामदेवरा में सांसी समाज के लिए दो-दो हजार वर्ग गज जमीन का निःशुल्क आवंटन करने की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया हैं कि वे शीघ्र ही डीएनटी चैयरमेन के पद पर योग्य व्यक्ति की नियुक्त करने का प्रयास करेंगे और सांसी समाज एवं डीएनटी समाज की जो भी समस्या तथा मांग हैं उन पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के सचिव राकेश कुमार बीदावत, देवेन्द्र कुमार, व अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।