धानका समाज की मांग एवं झुंझुनू शहर की समस्याओ को लेकर
आज सोमवार को झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दो अलग-अलग मामलों में जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौपे गए। पहले मामले में राजस्थान धानका समाज के जिलाध्यक्ष रोहिताश कुमार धानका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चूरू के धानका समाज के नेता सीताराम लुगरिया को पिछले दिनों मिली फोन पर जान से मारने की धमकी के संबंध में कठोर कार्रवाई करने एवं उनको सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि चूरू शहर के वार्ड नंबर 37 में स्थित सिंधी पार्क व उसके अधीन जमीन पर अनुसूचित जाति वर्ग की जातियां निवास कर रही हैं सिंधी पार्क सार्वजनिक भ्रमण स्थल है इस स्थल को सीताराम जो कि एक हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी है ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर कब्ज़ा करना चाहता है। जिसका विरोध कर रहे सर्व समाज के लोगो का नेतृत्व सीताराम लांगुरिया कर रहे हैं। उनको इस मामले में जान की धमकी मिली है। धानका समाज के लोगो ने सात दिन में कार्रवाई नहीं करने पर पूरे राजस्थान में धरना प्रदर्शन करने का चेतावनी दी है। वहीं दूसरे मामले में झुंझुनू शहर की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में आज जिला कलेक्टर रवि जैन को डॉ अनिल खीचड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिला कलेक्टर को 11 सूत्री मांगो से अवगत करवाया गया है जिसके अंदर शहर में सीवरेज कार्य के दौरान एल एंड टी कंपनी के द्वारा जिन सड़कों को तोड़ा गया उनको 6 महीने से ज्यादा समय बीत जाने पर भी दुरस्त नहीं किया गया। शहर के बाहर बीड में मृत पशुओं को खुले में डाल दिया जाता है जिससे प्रदूषण व संक्रमण का खतरा बढ़ता है। तीसरा शहर की सड़कों में पड़े हुए गड्ढों की रिपेयरिंग एवं मंडावा मोड़ से सगीरा सर्किल स्ट्रीट लाइट लगाने तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर पेयजल की पाइप लाइन टूटी पड़ी है जिसके कारण से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है इनको तुरंत ठीक करवाने की मांग सहित अन्य शहर की समस्याओ के बारे में अवगत करवाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है