खेतड़ी में ओवरलोड तथा अवैध खनिज परिवहन रोकने की मांग
कृषि विद्यार्थियों ने की जेइटी परीक्षा में फीस कम करने की मांग
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज दो अलग-अलग मामलों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गए। जिनमें खेतड़ी तहसील के जागरूक नागरिक एवं ट्रांसपोर्ट के लोगो ने खेतड़ी क्षेत्र में राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोड तथा अवैध खनिज परिवहन की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान परिवहन विभाग के आदेश अनुसार 1 जनवरी 2020 से ओवरलोड खनिज परिवहन करते हुए पाए जाने पर अधिनियम 1988 की धारा 199 (1) के अंतर्गत संबंधित वाहन स्वामी, चालक, खान मालिक , ट्रांसपोर्टस एवं डीलर के विरुद्ध प्रथक प्रथक धारा 194 (1) दंडनीय कार्रवाई का प्रावधान है। लेकिन अभी तक खनिज विभाग की ओर से क्षेत्र में कोई विशेष कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। जिसके चलते ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ते देखे जा सकते हैं। ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड तथा अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई कर रोक लगाने की मांग की है। शिंबू सिंह कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में उपखंड मजिस्ट्रेट खेतड़ी, खनन विभाग झुंझुनू, परिवहन विभाग को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं एक दूसरे मामले में कृषि विद्यार्थियों ने जेईटी की परीक्षा में परीक्षा शुल्क कम करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को कृषि विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में कोटा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जेईटी परीक्षा कृषि विश्वविद्यालय की परीक्षा में फीस 28सौ रूपये से कम कर 500रुपये रखने की मांग की गई है। जयसिंह भूरिया ने बताया कि अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तुलना में यह फीस 6 गुना ज्यादा है जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने जेट में स्पॉट काउंसलिंग में डोनेशन बेस पर होने वाले प्रवेश प्रक्रिया बंद करने की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में जयसिंह भूरिया, सचिन साहिल, प्रवेश, विकास, सचिन, सजीव, निखिल ,अमित, अंकिता, रवि इत्यादि उपस्थित थे।