श्याम प्रेमी मित्र मंडल के तत्वावधान में
रींगस,(अरविन्द कुमार) रींगस कस्बे में प्रातः 9 बजे से श्याम प्रेमी मित्र मंडल के तत्वावधान में कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित गोपीनाथ राजा मंदिर से प्राचीन श्याम मंदिर तक तृतीय विशाल निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। यात्रा संयोजक राजू बधालका व गोपाल साबू ने बताया कि फाल्गुनी लक्खी मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए फाल्गुन शुक्ल प्रतिपदा को श्याम प्रेमी मित्र मंडल के तत्वावधान में कस्बे के चौपड़ बाजार में स्थित गोपीनाथ राजा मंदिर में पालिकाध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के कर कमलों द्वारा पंडित कृष्ण गोपाल मिश्रा ने सभी निशानों की पूजा अर्चना करवाई जहाँ से रींगस कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर तक निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा श्याम से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने और मेले का शांतिपूर्ण आयोजन करवाने की कामना की गई। निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व गुलाल उछाल कर स्वागत किया गया। कस्बेवासियों के द्वारा जगह जगह पर निशान यात्रियों के लिए मिल्क क्रोज, मिनरल वाटर, फल फ्रुट आदि की व्यवस्था की गई। निशान यात्रा में श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंवर सिंह चौहान, पदाधिकारी विजय सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह, मानसिंह सहित कस्बे वासी पार्षद अखिलेश भातरा, अमित शर्मा, राकेश शर्मा भादुपोता, अशोक कुमावत, शायर बंशीवाला, बनवारी लाल कुमावत, रिंकु पारीक, आरंभ मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीतिन त्रिपाठी, श्रवण जांगिड़, जुगल किशोर सोनी, अशोक जांगिड़ आदि ने भाग लिया।