खटीक समाज धर्मशाला लोहार्गल में
झुंझुनू , खटीक समाज लोहार्गल धाम विकास समिति की विशेष बैठक का आयोजन खटीक समाज धर्मशाला लोहार्गल में संपन्न हुई। खटीक समाज लोहार्गल धाम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ गणेश चेतीवाल ने अब तक के किए गए विकास कार्यों का प्रारूप सभी महानुभाव के सामने रखा तथा खटीक समाज के धर्मशाला के ऐतिहासिक जीर्णोद्धार के नए प्रारूप के संदर्भ में भी आवश्यक जानकारी सुझाव परामर्श दिया। आमजन को सक्रिय सहयोग की अपील की समिति कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल वालों ने धर्मशाला के रजिस्ट्रेशन एवं उसकी देखरेख के बारे में आवश्यक सुझाव दिए। संरक्षक मदन लाल सांखला ने धर्मशाला में बिजली पानी कनेक्शन के संबंध में आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन प्रस्तुत किए। सीकर से पधारे गोपीराम टांक ने धर्मशाला के किए गए कार्यों का सराहना करते हुए कुछ सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्य संरक्षक प्रहलाद बड़सी वाल ने आमजन को अधिक से अधिक धर्मशाला से जुड़कर सहयोग करने की अपील की मौके पर खुली चर्चा के दौरान विभिन्न विषयों पर गंभीरता से निर्णय लिया गया। कुछ सुझाव बिंदुओं को नोट किया गया मौके पर बाबूलाल तो सावड़ा, जगदीश दायमा। नेमीचंद चौहान, बाबूलाल, जगदीश दायमा, सूरजमल दायमा, मुरारीलाल खींची, विक्रम असवाल, महावीर प्रसाद, जगदीश चौहान, मोतीलाल तो सावड़ा, नवरंग लाल बागड़ी सहित अनेक महिलाएं बच्चे युवा मौजूद थे। आगामी बैठक 15 फरवरी मार्च को अधिकाधिक जनसंपर्क कर आमजन को जोड़ने का आह्वान किया।