झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

दो दिवसीय बालाजी मेले का नहड़ा भजन व कुश्ती दंगल के साथ हुआ समापन

भूदोली पीपलीवाले बालाजी मेले में कुश्ती दंगल में दाव पेंच लड़ाते पहलवान

बाघोली, भूदोली के जोहड़ा ऊपरली ढ़ाणी में पीपलीवाले बालाजी का दो दिवसीय मेला शनिवार देर रात्री को कुश्ती दंगल व नहड़ा भजनों के साथ समापन हुआ। मेले में शनिवार सांय चार बजे से कुश्तीयां शुरू होकर रात्री 9 बजे तक चली । कुश्ती 50 रू से लेकर 2100 रू तक हुई। बाहर के पहलवान अधिक आने से 1100 रू की कुश्तीयां मेला कमेटी के निर्णय बाद दर्जनो कुश्ती करवाई गई। 1100 रू की कुश्ती जोगेन्द्र रवा रोजड़ा, सुभाष कोटड़ा, व्रिकम गुमानसिंह की ढ़ाणी सहीत हरियाणा व आसपास के पहलवानों ने जीती वही अन्तिम 2100 रू की में विकास गुमान सिंह की ढ़ाणी सुभाष खेारी के बीच हुई । जिसमें विकास गुमानसिंह की ढ़ाणी विजय रहे। विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मान्ति किया। कोच मंगेजाराम गुर्जर कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। रात्री को जगराम मासी एन्ड पार्टी के कलाकारों ने नहड़ा भजनों के माध्यम से कथा भी सुनाई गई। दर्शक नहड़ा भजनो को सुनने के लिए रात्री भर डटे रहे। इस दोरान मेला कमेटी अध्यक्ष शिवपाल सैनी, मााड़ूराम, , रामजीलाल, शिम्भु सैनी, अनिलकुमार, सुरेन्द सैनी, सीताराम, फुलचन्द हलवाई, मदनलाल, रामप्रसाद ,बाबुलाल सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button