न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में
झुंझुनू , स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, में झुन्झुनूं तथा अलसीसर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रान्त वाक्पीठ संगोष्ठी का समापन हुआ। वाक्पीठ के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में हरफूल सिंह मीणा, सीबीईओ, सुभाष चन्द्र मीणा एडीपीसी, राकेश ढ़ाका पीईईओ उदतवास, कमलेश तेतरवाल एडीईओ, सुमन पीईईओ लालपुर, श्रीचन्द आदि वक्ताओं ने विद्यालयों में नामाकंन बढ़ाने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, मिड डे मिल, बालिका सशक्तिकरण आदि विषयों पर विचार व्यक्त किये। समापन समारोह में हरफूल सिंह सीबीईओ, महेन्द्र सिंह जाखड़ एसीबीईओ, दयानन्द ढूकिया, जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने संस्था प्रधानों को बैग व फाइल फोल्डर वितरित कर सम्मान किया। झुन्झुनूं ब्लॉक वाक्पीठ अध्यक्ष विद्याधर झाझडिया ने दो दिन की गतिविधियों के बारे में विस्तार में बताया।