मुम्बई एवं सी.एस.आर के सहयोग से
बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी फार्मसी कालेज एवं बगड़ आई.टी.ओ.टी में स्थापित 40 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन सहायक अभियन्ता ए.वी.वी.एल.एल, बगड़ सुरेन्द्र कालीरावणा के द्वारा किया गया। संस्थान सचिव आर.ए.मायारामका ने बताया कि कृष्णा प्रोसेसर्स एण्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई एवं सी.एस.आर के सहयोग से ज्योति माहेष्वरी फाउण्डेषन द्वारा संचालित संस्थाओं को सोलर पावर प्लांट भेंट किया गया है। संस्थान सी.एफ.ओ. विकास खटोड़ ने बताया कि संस्थान निरंतर पर्यावरण संरक्षण के कार्यो में अपना योगदान देता आ रहा है, जिसमें सोलर लाइट व वाॅटर हार्वेटिंग सिस्टम पूर्व से ही सुसज्जित है इसी क्रम में सौर ऊर्जा संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाते हुए फाउंण्डेशन द्वारा सोलर पावर प्लांट संस्थान में स्थापित कर ऊर्जा की बचत कर देश की उन्नति के लिए अपने कर्तव्यो का निर्वाह कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान सलाहकार समिति के सदस्य द्वारका प्रसाद, जिला उद्योग केन्द्र, झुन्झुनू, धर्मपाल जानू, निदेशक जानू मैन्यूफेक्चरिंग कम्पनी, चिड़ावा, दशरथ सिंह, वर्क मैनेजर, ऑडी मोटर्स प्रा. लि. चिड़ावा, मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा, बगड़, सुशील मान, प्राधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, प्रतापपुरा एम्मीलाल मुंड, फार्मसी कालेज के प्रबन्धन समिति सदस्य प्रो. एस.सी. पन्त, तीनों संस्थाओं के प्राचार्य, वरि. अनुदेशक ओमप्रकाश शर्मा, नवीन सैनी व बाबूलाल सैनी उपस्थित रहे।