खाद्य सुरक्षा में अनियमितता करने पर
झुंझुनू, नवलगढ क्षेत्र के परसरामपुरा गांव में संचालित स्थानीय सेवा प्रदाता अतिशय लिमिटेड के दो ई-मित्र कियोस्क धारक शिवम कुमार शर्मा के कियोस्क कोड 10389289 एवं ओमप्रकाश कियोस्क कोड 103110398 द्वारा अपात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने के लिए कियोस्क के पास आये पात्र आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों की सहायता से ई-मित्र पोर्टल पर राशन कार्ड नबंर से रिकार्ड में हेराफेरी कर गलत व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। ई-मित्र कियोस्क धारक शिवम कुमार शर्मा एवं ओमप्रकाश के विरूद्व पुलिस थाना नवलगढ में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के कारण जिला कलक्टर रवि जैन के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी घनश्याम गोयल ने दोनों ई-मित्र कियोस्क धारकों पर कार्यवाही करते हुए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एसीपी गोयल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ई-मित्र के माध्यम से आमजन की प्राप्त अपील की जाचं एसडीएम की एसएसओ आईडी से आवेदनों का निस्तारण किया और पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम नवलगढ मुरारीलाल शर्मा की एसएसओ आईडी से खाद्य सुरक्षा अपील आवेदनों की जांच के दोरान ई-मित्र कियोस्क धारक शिवम कुमार शर्मा ने आवेदनकर्ता उमाकांत शर्मा निवासी परसरामपुरा के आवेदन में हरलाल पिता रामस्वरूप का राशन कार्ड नबंर दर्ज कर किया एवं आवेदनकर्ता गोपालराम पिता रूपाराम निवासी परसरामपुरा के आवेदन में पूर्णमल सेनी निवासी बागोरिया की ढाणी नवलगढ का राशन कार्ड नबंर दर्ज कर दिया। इसी प्रकार ई-मित्र कियोस्क धारक ओमप्रकाश के द्वारा आवेदनकर्ता लालचन्द निर्मल निवासी नदीपुरा नवलगढ के आवेदन में सांवरमल सैनी निवासी कुआ ढेडावाला वार्ड नम्बर एक झुन्झुनूं का राशन कार्ड नबंर दर्ज कर दिया। इस गड़बड़ी के कारण मंडावा, उदयपुरवाटी के लोगों के नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जुड गए। उन्होंने बताया कि आवेदनों में अनियमितता पाये जाने के बाद पिछले एक वर्ष में जारी खाद्य सुरक्षा के आवेदनों की आनलाईन जांच सूचना प्राद्योगिकी एंव सचांर विभाग नवलगढ की प्रोग्रामर विनोद कुमारी ने की।