चुरूताजा खबरशिक्षा

प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय कोटा की

चूरू, वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा में जनवरी 2020 सत्र में नवीन प्रवेश हेतु सभी र्सटिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बी ए / बीकॉम एडिशनल, बी ए / बीकॉम प्रथम वर्ष, एमए / एमएससी भूगोल, गंणित, कंप्यूटर विज्ञान में ई मित्र से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। दिसम्बर 2019 की मुख्य परीक्षा में बैठ चुके विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का इंतज़ार किये बिना अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रोमोटी फॉर्म भी दिनांक 31 जनवरी तक भरे जायेंगे। क्षेत्रीय केन्द्र(बीकानेर) के निदेशक बलवान सिंह सैनी ने बताया कि जनवरी 2020 सत्र में छः माही र्सटिफिकेट कोर्स के अतिरिक्त अन्य सभी कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्र्याथियों की मुख्य परीक्षा दिसम्बर 2020 में आयोजित होगी। सूरतगढ़ शहर के विद्र्याथियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगामी मुख्य परीक्षा जून 2020 हेतु आर्मी कैंट सूरतगढ़ के अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में परीक्षा केंद्र आवंटन की पूर्ण संभावना है। यू जी सी के नए नियमों के अनुसार बीएससी प्रथम वर्ष एवं एमएससी पूर्वार्ध विज्ञान संकाय में प्रवेश अब हर वर्ष केवल जुलाई सत्र में होंगे। उन्होंने बताया कि वर्धमान महावीर खुला वि वि कोटा, राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एवं यू जी सी नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन यूनिर्वसिटी है जो विद्यार्थी घर बैठे अध्ययन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। दूरस्थ शिक्षा परिषद् के नियमानुसार वि वि के सभी यूजी कोर्सेज में 30 अंक एवं पीजी कोर्सेज में 20 अंक की आन्तरिक गृह कार्य (सत्रांक) पद्दति लागू है। क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर पर बीएसएनएल गिगाफाइबर इन्टरनेट कनेक्शन लगने के कारण फ़ोन न. बदल गए हैं। विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान हेतु शिकायत प्रकोष्ठ अधिकारी अजय कुमार से कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे के बीच मोबाइल 98757-64024, 0151-2943130 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button