चुरूताजा खबर

स्वच्छ भारत मिशन का तीसरा चरण अब ‘नो वन लेफ्ट बिहाइंड’

राज्य सरकार की ओर से

चूरू, एक भी पात्र व्यक्ति शौचालय से वंचित नहीं रहे, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन का तृतीय चरण अब ‘नो वन लेफ्ट बिहाइंड’ (एनएलबी) चलाया जा रहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर एस चौहान ने बताया कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में अब तक 82 हजार 240 शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है तथा दूसरे चरण में बेसलाइन सर्वे 2012 से वंचित परिवारों (एलओबी) के लिए अब तक 9834 शौचालय बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कोई भी वंचित नहीं रहे, इसके लिए पात्र लाभार्थियों द्वारा अपने नाम जुड़वाने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति अथवा जिला परिषद में आवेदन पत्र दिए जा सकते हैं। आवेदन स्वयं उपस्थित होकर या ईमेल से भेजे जा सकते हैं। सीईओ ने बताया कि बीपीएल, एसएसी, एसटी, एकल महिला, लघु एवं सीमांत कृषक, विकलांग तथा एससीएसटी सामान्य वर्ग के लोग इस लाभार्थी सूची में शामिल हो सकते हैं। सीईओ ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 3 फरवरी तक ग्राम पंचायत मुख्यालय से शौचालय निर्माण एवं स्वीकृति से शेष रहे पात्र लाभार्थियों से आवेदन लेकर उन्हें केंद्र सरकार से पोर्टल पर एमआईएस मॉड्यूल-2 में इंद्राज किया जाए। इसके बाद ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र परिवार शौचालय निर्माण आवेदन से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस आशय का प्रमाण पत्र सभी बीडीओ को 3 फरवरी तक जिला परिषद में भिजवाने के लिए कहा गया है। शौचालय निर्माण के बाद सभी लाभार्थियों को ब्लॉक स्तर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए पांच हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध अभी लगभग तीन हजार आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button