ताजा खबरशिक्षासीकर

शिक्षण संस्थान को करवाना होगा वेरिफिकेशन, नहीं तो रूक जाएगी स्कॉलरशिप

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन शुरू

सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझडिया ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023-24 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित बेगम हजरत महल राष्ट्रीय स्कलरशिप पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स (नवीन,नवीनीकरण) छात्रवृति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जिन विद्यालयों, महाविद्यालयों अथवा शिक्षण संस्थाओं के पोर्टल पर Hols/INOS की प्रोफाईल को अपडेट,परिवर्तन करने एवं मेट्रिक प्रमाणीकरण करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा एनएसपी पोर्टल पर “Change Hol/INO of Institute को Enable दिया है। सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वर्ष 2023-24 में जिन शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान (Hol)/ संस्था नोडल अधिकारी(INO) का स्थानान्तरण हो गया है या शिक्षण संस्थाओं में अपने Hols/INOS को बदल दिया गया है अथवा आधार अपडेशन कर लिया गया है

उन शिक्षण संस्थानों के Hols/INOS की प्रोफाईल को अपडेट, परिवर्तन कर उनका सीएसी टीम के द्वारा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अभाव में अगर अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी छात्र छात्रवृति से वंचित रहता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था एवं संस्था प्रधान की होगी।

Related Articles

Back to top button