20 फरवरी से 26 फरवरी तक ड्रिंकोमाली, श्रीलंका में होगा आयोजन
सीकर, राजस्थान प्रदेश से 52 संभागियों का चयन श्रीलंका राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए हुआ है जिसमें सीकर जिले से 3 गाइडर शामिल है। 20 फरवरी से 26 फरवरी तक ड्रिंकोमाली श्रीलंका में आयोजित होने वाली श्रीलंका राष्ट्रीय जम्बूरी में पूरे देश से 103 सदस्य दल इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गतिविधि में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुश्री प्रियंका खीचड़ सी.ओ गाइड सीकर ने बताया कि राजस्थान से 21 स्काउट, 05 गाइड, 03 यूनिट लीडर, 03 इंटरनेशनल सर्विस टीम के सदस्य और 20 व्यस्क लीडर पैकेज स्कीम के तहत भाग लेंगे।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड सीकर की सुमन चौधरी (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली सीकर एवं प्रभारी कमिश्नर गाइड) सरोज लोयल, (व्याख्याता डाइट सीकर एवं प्रभारी कमिश्नर बुलबुल) एवं प्रेम प्रावड़िया (अध्यापिका एवं गाइड कैप्टन दौलतपुरा) भाग लेंगी। ये तीनो गाइडर इससे पूर्व गत वर्ष 27 दिसम्बर से 12 जनवरी 2023 तक पाली रोहट में आयोजित 18वीं नेशनल जम्बूरी में भी सीकर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
राजस्थान का 52 सदस्य दल 19 फरवरी को सांगानेर जयपुर एयरपोर्ट से श्रीलंका कोलम्बो के लिए रवाना होगा तथा 20 फरवरी को प्रातः 04 बजे कोलम्बो एयरपोर्ट पहुंचेगा। सीकर जिले के सी.ओ स्काउट श्री बसंत कुमार लाटा, सी.ओ गाइड सुश्री प्रियंका खीचड़, सचिव शिवसिंहपुरा किशन लाल सियाक व अन्य पदाधिकारियों ने इन तीनों गाइडर को इस अंतर्राष्ट्रीय गतिविधि के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी है।