चुरूताजा खबर

जिला परिषद वार्ड, पंचायत समिति वार्ड, प्रधान पद के लिए आरक्षण यथावत

पंचायती राज आम चुनाव 2020

चूरू, पंचायती राज आम चुनाव 2020 के क्रम में जिले की सभी पंचायत समिति वार्डों, प्रधान एवं जिला परिषद वार्डों के लिए 18 दिसंबर को की गई अरक्षण कार्यवाही यथावत रहेगी। इन पदों के लिए जिले में लॉटरी से आरक्षण संबंधी कार्यवाही दुबारा किए जाने की जरूरत नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं पुनर्गठन एवं नवसृजन के बाद आरक्षण की स्थिति प्रभावित नहीं होने के कारण पुनः आरक्षण की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रतनगढ़, चूरू, तारानगर व राजगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए पुनः आरक्षण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 1 दिसंबर की अधिसूचना से नवसृजित व पुनर्गठित ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के लिए भी लॉटरी से आरक्षण किया जाएगा। जिले में आरक्षण संबंधी कार्यवाही पंचायत समिति राजगढ़ में 2 फरवरी को तथा रतनगढ, चूरू, तारानगर में 3 फरवरी को संबंधित पंचायत समिति सभागार में सवेरे 11 बजे से की जाएगी।

Related Articles

Back to top button