सेठ बद्रीनारायण दाखादेवी मंत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से
चूरू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजत खान ने कहा है कि जरूरतमंदों एवं गरीबों की सेवा पुण्य का काम है तथा वास्तव में नर सेवा ही नारायण सेवा है। रियाजत खान आज गुरुवार दोपहर सेठ बद्रीनारायण दाखादेवी मंत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंत्री मार्ग में जरूरतमंदों को कंबल वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को परोपकार की भावना से देने वाले भामाशाह का यह काम सराहना योग्य है। उन्होंने कहा कि पैसा बहुत लोग कमाते हैं लेकिन परोपकार में पैसे को लगाना ही उसका सच्चा व सार्थक उपयोग है और भामाशाहों की कमाई में और अधिक बरकत होती है। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि किसी भी कार्य को करने से पहले सोचना चाहिए कि क्या उस कार्य से अंतिम छोर के व्यक्ति को कोई लाभ होगा। ट्रस्ट की गतिविधियों समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को लाभान्वित कर रही हैं, यह अच्छी बात है। स्थानीय ट्रस्टी राधेश्याम चोटिया ने बताया कि इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से झुग्गी झोंपड़ियों, रैन-बसेरों, रेल्वे स्टेशन, बस अड्डों पर जाकर जरूरतमंदों को कंबल, रजाई वितरण किया गया है। उन्होंने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। नगर परिषद पीआरओ किशन उपाध्याय ने आभार जताया। इस दौरान पार्षद ऊषा सैनी, विमल जोशी, विश्वनाथ सैनी, पार्षद विनोद खटीक, पीयूष खडोलिया, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।