आज पुरा की ढाणी गांव के लोगो ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। कल शराब माफियाओ द्वारा की गई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलने की काफी देर तक गुहार लगाते रहे मगर पुलिस वालों ने उन्हें मुख्य द्वार पर रोक के रखा। आखिरकार एसडीएम अलका बिश्नोई को गांव वालों ने ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के अब्बास कायमखानी के घर की एक बकरी जो शराब की दुकान के अंदर घुस गई शराब माफियाओं ने बकरी को मारपीट करके दुकान में डाल दिया जब उस घर की महिला शराब माफियाओं के पास से बकरी लाने के लिए गई तो महिला के साथ मारपीट की और उसको दुकान के अंदर घसीट लिया। जब उसके पति और उसके बेटों ने उसे बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी सरियों और लाठियों से मारपीट कर उनको इस कदर घायल कर दिया कि दो जनों को जयपुर रेफर करना पड़ा। मगर पुलिस प्रशासन अभी तक सबूत जुटाने में लगा हुआ है किसी की भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। गौरतलब है कि झुंझुनू में शराब माफियाओं की दबंगई इतनी बढ़ चुकी है कि शराब माफिया खुलेआम गांव के लोगों पर जानलेवा हमला तक भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगता है कि जिले में शराब माफियाओ पर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। रात 8:00 बजे बाद और सुबह 10:00 बजे से पहले ही नहीं बल्कि यूं कहे कि 24 घंटे खुले आम झुंझुनू जिले में आपको किसी भी वक्त शराब मुहैया मिल सकती है। मगर अब शराब माफियाओं की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि कल झुंझुनू के पुरा की ढाणी गांव में जो झुंझुनू से मात्र 3 किलोमीटर दूर बल्कि यू कहे कि शहर में ही जुड़ चुका है उस गांव पुरा की ढाणी में कायमखानी समाज के एक परिवार की शराब माफियाओं ने इस कदर पिटाई की की दो जनों को जयपुर रेफर करना पड़ा और एक के सिर में चोट आ गई एक महिला झुंझुनू अस्पताल में भर्ती है। मगर बावजूद इसके पुलिस प्रशासन सबूत जुटाने में लगा हुआ है इस बात से आक्रोशित होकर गांव वालो ने आज प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।