ताजा खबरनीमकाथाना

निर्धारित अवधि से अधिक समय तक विद्युत कटौती न करें – कलक्टर

Avertisement

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा ने भीषण गर्मी के दौरान आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा के दौरान पीने के पानी की आपूर्ति, गुणवत्ता, टैंकर से पेयजल परिवहन, पाइपलाइन बदलने सहित अन्य आवश्यकताओं पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने ने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत पेयजल कनेक्शन देने के निर्देश दिए।

मेहरा ने जिले में हो रही विद्युत कटौती पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या के संबंध में से विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को अनियमित विद्युत कटौती होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए निर्धारित अवधि से अधिक समय तक विद्युत कटौती न करें। चिकित्सा विभाग के अधिकारी सजग रहते हुए हिट-वेव को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में एसी, कूलर , पंखों सहित दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करे जिससे हिट-वेव जैसी परिस्थिति से निपटा जा सके। सभी विभागों को समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले खबरों की तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दियें।

सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों का रिव्यू कर जल्द से जल्द उनको निस्तारित करें। राजकाज पर ई-फाइलिंग/ई-डाक के माध्यम से फाईल चलाए व समय-समय पर डिस्पोज करते रहें। सभी विभाग प्रभारी सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करना सुनिश्चत करे।

Related Articles

Back to top button