संयुक्त सचिव नाहटा का हुआ अभिनंदन
सुजानगढ़, छात्र संघ चुनावों को लेकर चल रहे घमासान के बीच शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिये। नाम वापसी के पश्चात सह सचिव पद पर सुविधा नाहटा निर्विरोध निर्वाचित हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.एस. झूरिया ने बताया कि अध्यक्ष पद से कृष्णा पारीक एवं सह सचिव पद से श्रीराम प्रजापत ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। झूरिया ने बताया कि नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर अनुज पारीक व नरेश गुर्जर, उपाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार कीलका व रेणु खोखर, महासचिव पद पर रामदेवाराम मेघवाल व सावित्री मेघवाल प्रत्याशी बने हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त के मतदान के पश्चात 28 अगस्त को मतगणना के बाद होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अन्य विजयी प्रत्याशियों के साथ संयुक्त सचिव को भी शपथ दिलवाई जायेगी।
संयुक्त सचिव नाहटा का हुआ अभिनंदन – संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर सुविधा नाहटा का पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष हितेष जाखड़, छात्र नेता सौरभ पीपलवा, श्याम सारस्वत, तनुज शर्मा, अध्यक्ष प्रत्याशी, अनुज पारीक, उपाध्यक्ष प्रत्याशी योगेश कीलका, महासचिव प्रत्याशी रामदेवाराम मेघवाल, मुकेश शर्मा आदि ने लड्डू खिलाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान सुविधा नाहटा ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मतदाता विद्यार्थियों से निर्दलीय पैनल को जीताने की अपील की।