झुंझुनूताजा खबर

पिलानी तहसील के लिए ग्राम पंचायतें निर्धारित

झुंझुनूं, राजस्व विभाग जयपुर की अधिसूचना के तहत झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ तहसील का पुर्नगठन करते हुए उप तहसील पिलानी को तहसील में क्रमोन्नत कर नवीन तहसील के गठन की स्वीकृति दी गई है। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि नवीन क्रमोन्नत तहसील में पिलानी, पीपली, खुडानिया, बनगोठड़ी कलां एवं देवरोड़ को भू अभिलेख निरीक्षक वृत के रूप में तथा मोरवा, पिलानी, हमीनपुर, डूलानिया, पीपली, दूदवा, भगीना, खुडानिया, झेरली, घुमनसर कलां, खेड़ला, बेरी, सुजडोला, बनगोठडी कलां, लीखवा, देवरोड, घंडावा को पटवार मंडल के रूप में सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार पुनर्गठित सूरजगढ़ तहसील में सूरजगढ़, अगवाना खुर्द, स्वामी सेही, महपालवास, भावण्डी को भू अभिलेख निरीक्षक वृत के रूप में तथा सूरजगढ़, काकोडा, लोटिया, बेरला, काजडा, जीणी, धींगडिया, अगवाना खुर्द, किढ़वाना, बड़सरी का बास, सेही कलां, अडूका, स्वामी सेही, लाखू, बलौदा, उरीका, महपालवास, कुलोठ कलां, भावठडी, पिलोद, फरंट, जाखोद को पटवार मंडल के रूप में सम्मिलित किया गया है।

Related Articles

Back to top button