झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 का आयोजन 30 जुलाई को

झुंझुनूं, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों से परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन के लिए विशेष सतर्कता बरतने एवं विद्यार्थियों के आने जाने के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिये। गौरतलब है कि 30 जुलाई को वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य ज्ञान ग्रुप के ए और बी कि परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएगी। जिले के झुंझुनू, नवलगढ़, डूण्डलोद एवं गुढ़ा के 64 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पारी में 23416 परीक्षार्थी वहीं दूसरी पारी में 17918 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, एएसपी तेजपाल सिंह, एसडीम सुप्रिया, कोषाधिकारी दीपिका सोहू सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button