महावीर इंटरनेशनल एवं सीकेआरडी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में
झुंझुनू, आज बुधवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल एवं सीकेआरडी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. शुक्ला, डी. के. गौड़, श्याम सुन्दर जालान, नितिन अग्रवाल, पुस्कर दत जांगिड़, डॉ. उम्मेद सिंह, नागरमल जांगिड़, महेश मूड, जाकिर सिद्दीकी, राहिल सिद्दीकी, आदि उपस्थित थे और सीकेआरडी अस्पताल निदेशक डॉ. लालचंद ढाका, डॉ. संतोष ढाका, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. बबीता, मैनेजर नरेन्द्र माहिच, नर्सिंग सुप्रीडेन्ट प्रदीप, सीकेआरडी नर्सिंग कॉलेज के व्याख्याता पिनाक सैनी आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम डॉ. एस. एन. शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. शुक्ला ने बताया कि आज का रक्तदान डॉक्टर्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स दिवस पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बाद में डॉ. शुक्ला ने डॉ. लाल चंद ढाका का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया और उनसे इसी प्रकार सेवा कार्यक्रमों से जुड़े रहने की अपील के साथ उनसे आगे भी इसी प्रकार के सेवा कार्यक्रमों में जुड़े रहने की इच्छा जताई। डॉ. शुक्ला ने यह भी बताया की 1 जुलाई से 7 जुलाई तक इसी प्रकार सेवा कार्यक्रमों जिले भर में चलाये जायेंगे। बाद में डॉ. लाल चंद ढाका ने महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के डॉ. एस. एन. शुक्ला व उनके समस्त स्टाफ का धन्यवाद दिया। डॉ. ढाका ने यह भी बताया की इस कोरोना काल में इस रक्त दान का अति महत्व है और आगे भी पीड़ित मानवता की सेवा के कार्यक्रमों में जुड़े रहने और आगे भी सेवा करने का आस्वाशन दिया। शिवीर के दौरान 55 यूनिट ब्लड का ग्रहण किया गया। शिविर में रक्त दान करने आये दान दाताओ को जल पान व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।