पानी की जांच लैब बनवाने का किया अनुरोध
सादुलपुर, सांसद राहुल कस्वां ने दिल्ली में केन्द्रीय पशुपालन व मत्सियिकी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात कर चूरू में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड के माध्यम से झींगा मछली पालन हेतु पानी की जांच लैब (Water Testing Lab) बनवाने का अनुरोध किया है। सांसद ने मंत्री को बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के सादुलपुर में किसानों द्वारा झींगा मछली पालन किया जा रहा है और समुचे लोकसभा क्षेत्र में झींगा मछली पालन की व्यापक संभावनाएं हैं लेकिन पानी की जांच हेतु किसानों को 300 किमी. दूर CIFI रोहतक जाना पड़ता है जिसकी वजह से किसानों को अनेकों समस्याएं आती हैं। अत: लोकसभा क्षेत्र की परिस्थितियों को देखते हुए चूरू में ही इस प्रकार की लैब की स्थापना की जाये ताकि हमारे किसान को खेती के साथ-साथ मछली पालन के माध्यम से सुदृढ़ बनाया जा सके ।