राजकीय कल्याण अस्पताल के
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजकीय कल्याण अस्पताल के दर्जनों डॉक्टर्स का सम्मान इंडोर प्लांट्स भेंट कर किया गया। अभिलाषा रणवां ने बताया की मेरा मानना है कि सभी डॉक्टर्स अपने चेंबर में इंडोर प्लांट रखेंगे तो फ्रेश ऑक्सीजन मिलती रहेगी व आसपास का वातावरण से सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहेगी। साथ ही आने वाले पेसेन्टस भी पॉजिटिव रहेंगे और इससे एक पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश जाएगा। एरिका पाम, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट सहित दर्जनों इंडोर प्लांट भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स ने शपथ भी ली कि हम अपने प्रत्येक चेंबर में इंडोर प्लांट रखेंगे व अभिलाषा की हर हाथ से लगे एक पौधा जीवन के लिए मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़ ने बताया कि मनसुख रणवा मनु स्मृति संस्थान द्वारा डॉक्टर्स को समय-समय पर पौधे भेंट कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया जाता है। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़, डॉ जगदीश, डॉ किरण अरोड़ा, डॉ बी.एस गढ़वाल, डॉ मितेश सागर, डॉ हरिसिंह खेदड़, डॉ देवेंद्र दाधीच, डॉ युसूफ अली, डॉ योगेश, नर्सिंग अधीक्षक गुलफाम, मामराज ढाका, सुखवीर गौरा, सुरेश ढाका कैलाश शर्मा, शब्बीर हसन, सतीश शर्मा सहित दर्जनों डॉक्टर्स उपस्थित रहे।