भारत की जनवादी नौजवान सभा की तहसील कमेटी ने डायरेक्टर सेना भर्ती सेल के नाम उपखंड अधिकारी झुंझुनू को ज्ञापन सौंपा
झुंझुनू जिला प्रशासन पर लगाया हजारों नौजवान युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरोप
झुंझुनू, भारत की जनवादी नौजवान सभा की तहसील कमेटी ने आज झुंझुनू में सेना भर्ती रैली आयोजित करवाने को लेकर डायरेक्टर सेना भर्ती सेल के नाम उपखंड अधिकारी झुंझुनू को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि झुंझुनू जिला सैनिकों का जिला है यहाँ हजारों युवक हर वर्ष सेना भर्ती में जाते हैं तथा तैयारी में लगे रहते हैं। कोरोना के चलते विगत 2 वर्षों से झुंझुनू जिले में खुली भर्ती रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा है तथा कोविड-19 बहाना बनाया जा रहा है। जबकि बहुत से जिलों में खुली भर्ती रैली आयोजित हो चुकी है। झुंझुनू का जिला प्रशासन रैली की स्वीकृति नहीं देकर हजारों नौजवान युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। तहसील अध्यक्ष इरफान खान और महासचिव योगेश कटारिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर झुंझुनू में खुली भर्ती रैली आयोजित करवाने एवं 2 वर्ष से रैली आयोजित नहीं होने के कारण उम्र में भी 2 वर्ष की छूट देने की मांग ज्ञापन में की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में बिलाल कुरेशी, साबिर भाटी व अन्य भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारी शामिल थे।