चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बीडीके अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों ने भी जताया विरोध

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में 2 घंटे पेन डाउन कर किया विरोध

झुंझुनू, राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में आज बीडीके अस्पताल के सेवारत चिकित्सकों ने भी विरोध दर्ज करवाते हुए सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक 2 घंटे के लिए पेन डाउन कर बहिष्कार किया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जिसमें अरिस्दा संघ भी शामिल है) के आह्वान पर आज 11 फरवरी को प्रस्तावित मेडिकल बंद का अरिस्दा संघ झुनझुनू ने पूर्ण समर्थन किया हैं। अरिस्दा प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड़ ने बताया कि इस बिल के विरोध में अरिस्दा राज्य कोर कमेटी के निर्णयानुसार अरिस्दा संघ झुनझुनू के अध्यक्ष डॉ जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका के नेतृत्व में बी डी के ज़िला अस्पताल झुनझुनु के सेवारत चिकित्सको ने आज 11 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक दो घण्टे का पेन डाउन कर विरोध किया। इसके साथ ही आज पूरे दिन काली पट्टी बांधकर चिकित्सकों द्वारा कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ अंजली गुप्ता, डॉ अनीता गुप्ता, डॉ श्रीराम दुलड़ डॉ एस ए जब्बार, डॉ राजेंद्र ढाका, डॉ राजेंद्र गजराज, डॉ पुष्पा रावत, डॉ शक्ति सिंह, डॉ प्यारेलाल भालोठीया ,डॉ मधु तंवर, डॉ प्रमोद गढ़वाल, डॉ दीपक देवठिया, डॉ संदीप पचार,डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ सुरेश मील, डॉ प्रमोद तेतरवाल, डॉ अनीश, डॉ मनीषा, डॉ गोरव बुरी, डॉ इकराज अहमद, डॉ संजय खीचड़, डॉ नयन झाझडिया , डॉ जितेन्द्र, डॉ सिद्धार्थ, डॉ श्यामलाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button