ताजा खबरसीकर

अजीतगढ को मिली पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित कई बड़ी सौगातें

स्थानीय विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत के प्रयास से हुआ सम्भव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक शेखावत का जताया आभार

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] राजस्थान विधानसभा में बजट 2023 पर शुक्रवार को सीएम गहलोत ने श्रीमाधोपुर विधानसभा के अजीतगढ के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए महत्वपूर्ण सौंगातें दी है। विधानसभा इलाके की अजीतगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय व अजीतगढ़ में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय स्वीकृत करने की घोषणा की है।साथ ही श्रीमाधोपुर विधानसभा के अजीतगढ पंचायत समिति क्षेत्र में जलेबी चौक से चीपलाटा वाया रायपुरा जागीर, अजमेरी, हाथीदेह व सांवलपुरा तंवरान सड़क, बामल्ड़ा जोहड़ा से हरिदास का बास वाया झाड़ली सड़क, नाथूसर मोड़ से गढ़तकनेट वाया रतनपुरा, नांगल, आसपुरा सड़क, लादी का बास से हसामपुर सड़क बनाने की घोषणा विधायक के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने बजट में की है।पूर्व में भी स्थानीय विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत के प्रयासों से अजीतगढ़ में रीको एरिया,उपजिला हॉस्पिटल, बस स्टैंड,6.5 करोड़ की पेयजल योजना, आयुर्वेद हॉस्पिटल, विकसित खेल मैदान, उपतहसील, पंचायत समिति, नगरपालिका, नगरपालिका भवन के लिये 5 करोड़ रुपये स्वीकृत करवा चुके है।इन घोषणाओं पर श्रीमाधोपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत ने कहा कि श्रीमाधोपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए विधायक शेखावत कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button